सारण के चिरांद में गंगा महाआरती आयोजन के लिए बनीं समितियां
# केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व बिहार सरकार के मंत्री होंगे आमंत्रित
14 जून को आयोजित होनी है महाआरती एवमं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा सदर प्रखंड स्थित धार्मिक नगरी चिरांद में आगामी 14 जून को होने वाली गंगा महाआरती व गंगा बचाओ संकल्प समारोह स सफल आयोजन को लेकर रविवार को छपरा स्थित जे.के. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजक संस्था चिरांद विकास परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न समितियों, उपसमितियों का गठन किया गया और उनके दायित्व तय किए गए।
देवेश नाथ दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। वहीं, यह भी निर्णय लिया गया कि महाआरती के बाद होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सारण गाथा की टीम बटोहिया गीत की प्रस्तुति देगी।
बैठक में गठित छपरा नगर समिति में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, शिवानुग्रह नारायण सिंह, देवेश नाथ दिक्षित, गंगा समग्र की जिला संयोजिका डॉ कुमारी किरण सिंह, जे.के. पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रोजेक्ट के सिंह, शारदा देवी, रविकुमार आदि सम्मिलित किए गए हैं।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए चिरांद विकास परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष धनंजय मिश्रा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले केंद्रीय व बिहार सरकार के मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने के लिए गठित समिति में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष के.के. ओझा और सचिव श्रीराम तिवारी को स्थान दिया गया है। महाआरती- 2022 के आय व्यय के लेखा की जिम्मेदारी राशेश्वर सिंह एवं रणजीत कुमार सिंह को दी गई है।
बैठक के बाद चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि कुछ अन्य समितियों का गठन अगले रविवार को चिरांद में किया जाएगा, जिनमें व्यवस्था, यातायात, स्वागत, भोजन प्रबंधन और सुरक्षा आदि विषय होंगे।
रविवार को सम्पन्न बैठक में चिरांद विकास परिषद के सुरेश शर्मा, रामदयाल शर्मा, विनोद सिंह, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार देवेश नाथ दीक्षित, धनंजय कुमार मिश्र, रणजीत कुमार सिंह, रासेश्वर सिंह, डॉ कुमारी किरण सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह और शारदा देवी आदि लोग उपस्थित हुए
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी
अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त
रघुनाथपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित संविधान लेखक के मूर्ति के इर्द गिर्द का सौंदर्यकरण अधूरा
Raghunathpur: बडुआ के कृष्णा सिंह की मुंबई में उंची मंजिल से गिरने से मौत
रोहतास से लेकर किशनगंज गए फिर बेगूसराय लाकर सीतामढ़ी भेजने की थी तैयारी भा