कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख की हुई घोषणा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तारीख की घोषणा कर दी है. CLAT 2021 23 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी. CLAT देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले UG और PG कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.
CLAT 2021 Exam: आज है आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
15 जून CLAT 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि है. CLAT देश भर के 22 राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा आयोजित किया जाता है.
एनएलयू के एक बयान में कहा गया है, ”परीक्षा केंद्रों की लंबी यात्रा से बचने के लिए, आवेदकों को भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद केंद्र की अपनी पसंद चुनने का मौका दिया जाएगा. कंसोर्टियम जहां तक संभव होगा परीक्षण केंद्र की पहली या दूसरी वरीयता को समायोजित करने का प्रयास करेगा.
CLAT 2021 Exam: सेंटर बदलने का मिलेगा मौका
कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहुलियत के लिए परीक्षा सेंटर बदलने का अवसर देने की घोषणा की है. नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को क्लैट 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लंबी दूरी की यात्रा से बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समाप्त के बाद अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने पहले से भरे गये परीक्षा केंद्र में संशोधन कर पाएंगे.
CLAT 2021 Exam: परीक्षा पैटर्न
CLAT की परीक्षा (CLAT Exam preparation) में इंग्लिश सेक्शन से 28-32 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें इंग्लिश व्याकरण, लैंग्वेज एंड लिटरेचर के प्रश्न होते हैं. इसके अलावा करंट अफेयर्स & जनरल नॉलेज – इस परीक्षा में करंट अफेयर्स विषय की तैयारी के लिए हालिया बड़ी खबरों को अच्छे से पढ़ना होगा. इसके बाद लीगल रीजनिंग विषय कानून के अध्ययन के लिए होती है. इसमें 450 शब्द के पैसेज आते हैं, जिसके संबंध के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें पब्लिक पॉलिसी, फिलोसोफिकल, जनरल अवेयरनेस आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं.
लॉजिकल रीजनिंग में भी 300 शब्द के पैसेज होते हैं. जिससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें तार्किक, अनुक्रमणिका, उपमाएं आदि के प्रश्न होंगे. इस सेक्शन से 28-32 प्रश्न पूछे जाते हैं. लास्ट में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड यानी गणित सेक्शन में प्राथमिक लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसकी तैयारी के लिए आपको 10वीं तक के सिलेबस पढ़ने हैं. आप NCERT की किताब की मदद ले सकतें हैं.
ये भी पढ़े...
- घरेलू चरमपंथ से निपटने के लिए अमेरिका ने राष्ट्रीय रणनीति की घोषणा की.
- भौम प्रदोष व्रत के दिन ग्रह-नक्षत्रों का बन रहा शुभ योग, इस दिन भगवान शंकर का मिलेगा विशेष आर्शीवाद
- पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानी चल रही हैं तो करें ये पूजा-उपाय
- देश में सामने आया कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट और ये कितना खतरनाक ?
- अभिकर्ताओं ने किया एल. आइ. सी. प्रंबधन के खिलाफ आंदोलन