विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से आमजन रहे सावधान : शांतनु शर्मा 

विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से आमजन रहे सावधान : शांतनु शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।कुरुक्षेत्र ।

अधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों के माध्यम से ही लगवाए अपना वीजा, विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति।
इमिग्रेट.जीओवी.इन वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है जानकारी।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आमजन शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। लोगों को चाहिए कि वे अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या

अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है।

इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति इमिग्रेट. जीओवी. इन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :   शार्ट सर्किट से लगी आग में घर के सभी समान खाक

मशरक में हीट स्टॉक से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 20 छात्रा बीमार

बांसवारी में लगी आग से मची अफरातफरी  

मशरक की खबरें :  बर्थडे पार्टी से घर लौटने में चाकूबाजी में मां बेटा घायल 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!