सारथी रथ प्रचार वाहन से परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को किया जाएगा जागरूक:

सारथी रथ प्रचार वाहन से परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को किया जाएगा जागरूक:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना:

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को दो चरणों में किया जाएगा पूरा: सिविल सर्जन

प्रत्येक संस्थान को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का दिया गया लक्ष्य: डीसीएम

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की जानकारी देने और इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर से सारथी रथ प्रचार वाहन को रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल एवं डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला लेखापाल पंकज मिश्रा, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, एपिडेमिलाजिस्ट नीरज कुमार निराला, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, डीपीएचओ सनत गुहा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को दो चरणों में किया जाएगा पूरा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में इच्छुक दंपत्ति को जागरूक करना, जानकारी देना और पंजीयन करना शामिल है। वहीं सेवा दूसरे सप्ताह में प्रदान की जाएगी। इस दौरान परिवार नियोजन के उपाय के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्थाई और अस्थाई गर्भ निरोधक उपाय अपनाने की सलाह और प्रोत्साहित किया जाएगा। पखवाड़ा के दौरान आम जनों को जागरूक करने के लिए जिला एवं प्रखंड मुख्यालय के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आगामी 11 जुलाई को साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में सभी तरह की गतिविधियों को समुदाय में बेहतर ढंग से प्रसारित किया जाएगा।

प्रत्येक संस्थान को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का दिया गया लक्ष्य: डीसीएम
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 11 से 31 जुलाई तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें योग्य और इच्छुक लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार कल्याण ऑपरेशन किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक संस्थान को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़े

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का सारण में  होगा जोरदार स्वागत  

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

गया में वार्ड पार्षद लाछो देवी स्मैक के साथ गिरफ्तार

देश के 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को नमन

मणिपुर में शांति बहाल करना केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है-जयराम रमेश

मशरक महाराजगंज रेलखंड पर में चैनपुर गांव में बनकर तैयार रेल ओवरब्रिज, उद्घाटन के इंतजार में अब तक बंद

तेलंगाना परिवारवाद के जाल में फंसा-पीएम मोदी

अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!