भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कॉमरेड भूपनारायान सिंह के 10 वी पुण्यतिथि मनाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कॉमरेड भूपनारायान सिंह के 10 वी पुण्यतिथि हेला के बुद्धिमान चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़ी धूमधाम से कॉमरेड डाक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में मनाई गई। स्वागत भाषण भाकपा अंचल सचिव सह जिला परिषद् उम्मीदवार अवधेश कुमार ने करते हुए उनके जीवनी एवम् कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉमरेड भूपनारायण सिंह जात पात के घोर विरोधी थे
और गरीब गुर्वो के हक की लड़ाई आजीवन करते रहे साथ ही दिनांक 27 सितम्बर को किसान आन्दोलन के समर्थन में बंद हो रहे भारत बंद को सफल के लिए आम लोगों का समर्थन भी मांगे। जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि डाक्टर भूपनारायन सिंह को मार्क्सवाद का अच्छा ज्ञान था और उसका पूरे जीवन काल में पालन भी लिए।
कॉमरेड सौरव ने कहा कि डाक्टर सिंह एक कुशल राजनीतिज्ञ और समय को पहचानने वाली व्यक्ति थे। पुण्यतिथि के अवसर पर रामेश्वर गोप ने अपने क्रांतिकारी गीत, श्रद्धांजलि गीत एवम् लोक गीत से लोगो के भावुक कर दिए।
वक्ताओं में मुख्य रूप से डाक्टर अंबिका राय, रमसिंगासन राय, डाक्टर के एन सिंह संजय निशांत, नन्द कुमार गिरि, मुखिया रमेश राय, सुदर्शन सिंह, जीतलाल राय उपेन्द्र सिंह, हरेश राय, संजीव राय, रमसिंगर सिंह, रामदास राय आदि लोग थे।
धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड भुपनारायान सिंह के पुत्र बसंत कुमार सिंह की।
यह भी पढ़े
अमेरिका दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,क्या है पूरा कार्यक्रम?
कोरोना के सामने आए 26 हजार से ज्यादा मामले, 383 लोगों की मौत.
पड़ोसी के घर टीवी देखने गई सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर किया हत्या