भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर और परसा अंचल का बैठक श्रीधर दास दारोगा राय कॉलेज भेलदी में सम्पन्न हुआ जिसका अध्यक्षता कॉमरेड जीतलाल राय ने किया तथा संचालन अमनौर अंचल सचिव सह डॉक्टर केदार नाथ पांडेय बिधान पार्षद प्रतिनिधि कॉमरेड अवधेश कुमार करते हुए अपने संबोधन में कहा कि महंगाई चरम पर है और गूंगी सरकार सोई हुई है। आज पेट्रोल डीजल इतनी महंगा हो गई है कि लोगो को आज मोटरसाइकिल तक को चलाना मुश्किल हो गया है। जिला मंत्री रामबाबू सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल अगर जी एस टी के अन्दर ला दिया जाए तो बहुत सस्ता हो जाएगा। नौजवान रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, शिक्षा चौपट कर दिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महंगाई के खिलाफ जन जन को जागरूक किया जाएगा, 25 जुलाई को कटसा से लेकर मकेर तक साईकिल रैली निकाल कर पेट्रोल डीजल और महंगाई के खिलाफ हर बाज़ार नुकड़ सभा किया जाएगा जिसमें लगभग 300 से ज्यादा साईकिल और लोग शामिल होगा तथा 09 अगस्त को अमनौर प्रखंड पर महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा, 10 अगस्त को परसा प्रखंड पर तथा 11 अगस्त को मकेर प्रखंड पर महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा।
बैठक में परसा अंचल सचिव कॉमरेड हकीम, पशुपति सिंह, रितेश राय, संतोष सिंह, चन्द्र प्रकाश, राम कठिन राय, दर्शनानंद, बी के सिंह, राम सिंगासन राय, गौतम साह, सुंदर राम मोहन राय, सुरेन्द्र राम, शशन सिंह, नसीम, अप्पू राय भूषण सिंह दिलीप ठाकुर आदि लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
Siwan: सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
दुबई में भारतीय नाविक की चमकी किस्मत, जीत लिए सात करोड़ रुपये
डॉ. आरएन सिंह चुने गए विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष, मूलरूप से बिहार के है रहने वाले