Breaking

मशरक की खबरें ः  चैनपुर गांव में महिला से मारपीट कर बेटी की शादी के लिए रखें गहने लूटे

मशरक की खबरें ः  चैनपुर गांव में महिला से मारपीट कर बेटी की शादी के लिए रखें गहने लूटे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में 21 अप्रैल की रात्रि में मारपीट कर शादी के लिए रखें गहने लूटने के मामले में थाना पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में चैनपुर गांव निवासी निर्मला देवी पति सवालिया साह ने बताया कि वह घर में रात्रि में अपने बेटी के साथ खाना खा रही थी कि तभी शराब के नशें में देवर देवर अमरनाथ साह पिता पारस साह गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर बेटी से मारपीट करने लगा।जब इसका विरोध दर्ज कर अमरनाथ साह की पत्नी से बोला गया तों वह बीच बचाव न करते हुए अपने बेटे निरंजन साह समेत आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया वही बेटी की शादी के लिए रखें कपड़े और गहने लूट लिए। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक के अलग अलग गांवों से शराब के मामले में 5 गिरफ्तार, भेजें गये जेल

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः

मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज को शराब के साथ और तीन अलग अलग शराब बरामदगी के कांडों में फरार चल रहे धंधेबाज को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरसन बाजार से धर्मेन्द्र कुमार साह पिता स्व चंदन साह को 14 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब और बंगरा काली स्थान के पास देवती देवी पति विधा महंतों को एक लीटर देशी स्पीट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही पहले से अलग अलग शराब बरामदगी के कांडों में फरार चल रहे अर्जुन महतो, किशोर राम,प्रेम साह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

मशरक के सिउरी गांव में जमीनी विवाद में गेहूं काटने में विवाद, प्राथमिक दर्ज

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः

मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में जमीनी विवाद में गेहूं की फसल काटने के विवाद में मारपीट में थाना पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में राजेंद्र राम पिता स्व रंगलाल राम ने बताया कि उनकी जमीन पर गेहूं की फसल तैयार हो गई थी जिसे काटने के दौरान शिवकुमार राय समेत अन्य रोकने लगें और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

 

हनुमानगंज गांव में क़ृषि विभाग ने लगाया चौपाल, किसान क्रेडिट कार्ड चर्चा

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः

मशरक प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सोमवार को क़ृषि विभाग ने किसान चौपाल का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने की। जिसमें किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी दी गई मौके पर कृषि विभाग से प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार तिवारी एवं कृषि सलाहकार अजीत कुमार मौजूद रहे। मौके पर कृषि सलाहकार अजीत कुमार ने बताया कि जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं वे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर देव कुमार पंडित सुरेंद्र शर्मा संजय राय विद्या राय स्वामीनाथ गिरी मनोज कुमार रामनाथ प्रसाद नंदकिशोर शर्मा रमेश राय जितेंद्र प्रसाद रंजीत राम आदि किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

40 साल पहले ब्लैक एंड वाइट से कलर हुआ था दूरदर्शन,कैसे?

क्या भारत के भाषा-विवाद के केंद्र में अंग्रेजी के वर्चस्व का प्रश्न है?

पानापुर की खबरें :  बांसवारी में लगी आग , बड़ा हादसा टला 

Leave a Reply

error: Content is protected !!