Breaking

कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर धरना देगी

कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर धरना देगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)


पैगा बाज़ार पर अवधेश कुमार भाकपा अंचल सचिव के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे देश में धरना प्रदर्शन 29 अप्रैल को करने जा रही हैं, उसकी तैयारी और पूर्णतः लागू करने पर विचार विमर्श हुई तथा उसके लिए अमनौर अंचल के हर शाखा से भारी संख्या में कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे।

अंचल सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि आज देश की इतनी बुरी हालात है कि माध्यम वर्गीय तथा निम्न वर्गीय लोगो महंगाई के चलते जीना हराम हो गया है। अगर खाना में दाल मिलता है तो सब्जी नहीं मिल रहा है और सब्जी मिल रहा है थाली से दाल नदारद है फिर भी डबल इंजन की सरकार भी कान में तेल डालकर सोई हुई है और केंद्र सरकार पूंजीपतियों फायदा पहुंचाने में मगन है।

वहीं जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार गरीब विरोधी है।
बैठक में मुख्य रूप से रामकथिन राय कालिका राय, कुमार दर्शनानंद, भूषण सिंह, नंद कुमार गिरि, राजकिशोर साह, राजेश सिंह, फुलमुहमद, सरफुद्दीन खान मुंशी राय, काशिम साह आदि लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़े

जादूगरी के करतब से नगरवासी का होगा मनोरंजन–गोगिया सरकार.

भीषण गर्मी में नल के जल योजना से ग्रामीण वंचित

डेरनी बाजार में बस ड्राइवर व खलासी आपस मे भीड़े, जमकर हुई मारपीट

40 साल पहले ब्लैक एंड वाइट से कलर हुआ था दूरदर्शन,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!