ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष किया धारणा प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष केंद्र के मोदी सरकार के बिरुद्ध भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व पार्टी के सचिव नंद कुमार गिरी ने किया।माले कार्यकर्ता बलहा गांव से लाल झंडा बैनर तले प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचे जहा मोदी भगाव देश बचाव,मोदी भगाव संबिधान बचाव का नारा लगा रहे थे।
कम्यूनिष्ट नेता नन्द कुमार गिरी ने कहा देश मे जिस तरह महंगाई बढ़ रही है।गरीब और गरीब हो गए अमीर पूंजीपति बन गए ।किसान मजदूर गरीब असहाय लोग रोजगार के लिए भटक रहे है।शिक्षा व स्वास्थ्य को बहुरंगी बना दी गई है।मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।इन्हें विद्यालय अस्पताल रेल बैंक रोजगार से कोई आस्था नही।
केवल हिन्दू मुस्लिम हिंदुस्तान पाकिस्तान कर लोगो को गुमराह कर रहे है। कम्यूनिष्ट कार्यकर्ताओ के एक शिष्ट मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा l
ज्ञापन मे महंगाई पर रोक लगाने, भूमिहीन मजदूरों को जमीन मुहैया कराने, अमनौर प्रखंड के अरना फार्म की जमीन को भूमिहीन लोंगो के बीच वितरण करने, यात्री से मनमानी रूप से बस का भाड़ा वसूलने,नलजल योजना मे हुई धांधली की जाँच कराने,सभी बेरोजगारों को रोजगार देने अथवा बेरोजगारी भत्ता देने की मांग, मैट्रिक इंटर की परीक्षा का मनमानी तरीके से फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग किया। इस मौके पर कुमार दर्शनंद, मुहम्मद जम्मूदीन,सिंहासन राय, मैनेजर सिंह,चन्द्रकेट सिंह,राजेश्वर मांझी, जानकी सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
चरिहारा गांव में बंद नहीं रेल ढाला, ग्रामीण चौपाल में महाराजगंज सांसद ने दी जानकारी
कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन