जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का होगा ऑनलाइन तीन दिवसीय प्रशिक्षण

जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का होगा ऑनलाइन तीन दिवसीय प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

05 से 07 जुलाई और 26 से 28 जुलाई के बीच सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऑनलाइन प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण:

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज, (बिहार):


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए उन्मूलन कार्यक्रम सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सन 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन को लेकर 5 से 7 जुलाई दूसरे चरण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दूसरे चरण में छपरा, सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, जमुई, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और गया जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए दोपहर 02 से शाम के 05 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के विशेष सचिव सह कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी की है।

जिले में 5 से 7 जुलाई तक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया किशनगंज जिले में 5 से 7 जुलाई तक जिला के सभी हेल्थ और वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन 05 जुलाई को दोपहर 02 से शाम 05 बजे तक यूनिट 1 के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षक के द्वारा इंट्रोडक्शन दिया जाएगा। इसके बाद यूनिट 2 में डब्लूएचओ के डॉ उमेश त्रिपाठी टीबी इपिडेमियोलॉजी एंड डायग्नोसिस के बारे में जानकारी देंगे। यूनिट 3 के तहत डब्लूएचओ के डॉ राजीव मैनेजमेंट ऑफ टीबी के बारे में बताएंगे। यूनिट 4 के तहत डब्लूएचओ के डॉ सौरभ टीबी और को- मोरबिलिटीएस के बारे में जानकारी देंगे। इसी प्रकार से ऑनलाइन ट्रेनिंग के दूसरे दिन 06 जुलाई यूनिट 5 से 7 तक और तीसरे दिन 07 जुलाई को यूनिट 8 से 12 तक के सभी टॉपिक पर डब्लूएचओ के विशेषज्ञ टीबी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से देंगे।

जिले में जारी है टीबी उन्मूलन कार्यक्रम: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की सफलता के लिए जिले में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” अभियान चलाया जा रहा है जिसका मकसद 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। सिविल सर्जन ने बताया टीबी का हल्का सा भी लक्षण दिखे तो जांच कराने स्वास्थ्य केंद्र जाएं। जांच में पुष्टि हो जाने के बाद आपको मुफ्त में दवा मिलेगी। साथ में भोजन के लिए भी पैसे मिलेंगे। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच और इलाज की व्यवस्था है। इसलिए अगर लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराएं। टीबी अब छुआछूत की बीमारी नहीं रही। इसे लेकर लोगों को अपना भ्रम तोड़ना होगा। टीबी का मरीज दिखे तो उससे दूरी बनाने के बजाय उसे इलाज के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और जागरूकता बढ़ने से इस बीमारी पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। ऐसा करने से कई और लोग भी इस अभियान में जुड़ेंगे और धीरे-धीरे टीबी समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़े

85 से अधिक देशों में पहुंचा डेल्‍टा वैरिएंट.

जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा मुसेपुर डुमरी के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ड्रोन हमले के बाद रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा.

टीटीई को अंग्रेजों के जमाने की सजा से मुक्ति की उम्मीद,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!