सामुदायिक रसोई घर मुहैया करा रहा है मजबूरों को भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी में लॉकडाउन के मद्देनजर सामुदायिक रसोईघर की व्यवस्था की गयी है। ताकि समाज के गरीब,मजबूर, मजदूर और जरुरतमंदों को सहजता से भोजन मुहैया कराया जा सके। साथ ही, कोरोना काल में रोजी-रोटी छीन चुके असहाय लोगों को खाना खिलाया जा सके। इस सामुदायिक रसोईघर के संचालन का दायित्व बड़हरिया अंचल के सीआई राजेंद्र यादव को दिया गया है ।
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में संचालित सामुदायिक रसोईघर पर प्रतिनियुक्त कर्मी प्रतिदिन सुबह-शाम नियत समय पर गरीब,बेसहारा, मजदूर, जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई बनवा कर खिलाया जा रहा है। सामुदायिक रसोईघर के सफल संचालन के लिए अंचल निरीक्षक राजेंद्र यादव, राजस्व कर्मचारी सुदीश कुमार और राजस्व कर्मचारी शैलेश कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश को दिया गया है।
यह भी पढ़े
डुमरसन पंचायत के पूर्व मुखिया समेत 230 लोगों ने पीएचसी मशरक में लिया वैक्सीन
देश ने देखीं संसाधनों की कमी से मौतें.
बंगाल में दिहाड़ी मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी बनी भाजपा विधायक.
अब बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों को भी लगेगा टीका,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन