लोक भागीदारी व सशक्त विद्यालय निर्माण के लिए सामुदायिक प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण अंतर्गत सीवान सदर प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल टड़वां के स्मार्ट वर्गकक्ष में सामुदायिक प्रतिनिधि सह विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को ई- कंटेंट के माध्यम से शुक्रवार को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षण स्थल प्रभारी सह प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साहू व संकुल समन्वयक संतोष कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ई कंटेंट को 3 एपिसोड में बांटा गया है। एपिसोड का शुभारंभ अभियान गीत “ले मशालें चल पड़े हैं मेरे गांव के लोग” से शुरू हुआ। यह एपिसोड शिक्षा समिति के सदस्यों, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्रों के बीच
कम्यूनिकेशन, विद्यालय विकास के सर्वव्यापीकरण व उन आपसी समस्याओं पर प्रभाव डालती हैं जो दिन प्रति-दिन बदलती और बढ़ती जा रही हैं। बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उज्जवल भविष्य के लिए चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसको भी बखूबी फिल्माया गया है। संकुल समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों को एक आदर्श विद्यालय के रूप में उभारने, बेहतर व व्यवस्थित विद्यालय संचालन एवं समुदाय व शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। ई- कंटेंट के माध्यम से पीएस कालीस्थान टड़वां, बदरुद्दीन हाता, लखरावं व रामेश्वरी संस्कृत के शिक्षा समिति के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। मौके पर समिति के सदस्यों ने विद्यालय विकास में अपना शत-प्रतिशत सहभागिता देने का शपथ भी लिया । प्रशिक्षण में शिक्षिका मुक्ति सिन्हा, कुमारी उषा सिंह, सुशीला पांडेय, शंभू कुमार, नीलम कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।
यह भी पढ़े
राधा के नेतृत्व में सिवान जिला सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मधेपुरा रवाना
भाजपा नेता व पंचायत समिति के भावी प्रयाशी ने गरीब परिवार के श्राद्धकर्म का खर्च उठाया
आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित