सरकारी स्कूलों में सुंदर लिखावट में दक्ष बनाने के लिए प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को सुंदर लिखावट में दक्ष बनाने का अभियान चलाया गया। नौ नवम्बर को सीवान के बड़हरिया प्रखंड के सभी स्कूलों में हैंडराइटिंग प्रतियोगिता हुई। इस दौरान बड़हरिया प्रखंड के अपग्रेडेड हाई स्कूल सुंदरी में हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हस्तलेखन प्रतियोगिता के तहत इस स्कूल के पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए। हर कक्षा से तीन-तीन बच्चों का चयन किया गया।
डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) सह प्रभारी बीईओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद आगे हर मासिक मूल्यांकन में बच्चों को सुंदर लिखावट पर भी अंक मिलेंगे और इसे रिपोर्ट कार्ड में भी अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हस्तलेखन व्यक्तित्व का आइना होता है।अच्छी लिखावट वाले छात्र न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अभिव्यक्ति की दुनिया में भी विजयी होते हैं।
लिखावट के प्रति रूचि पैदा करने के लिए बच्चों के बीच हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया है। हर महीने मासिक मूल्यांकन के आधार पर अच्छी लिखावट वाले बच्चे हैंडराइटिंग एक्सपर्ट खिताब से नवाजे जाएंगे।
डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अलावा भी हर महीने बेहतर लिखावट वाले बच्चे सभी कक्षा से पुरस्कृत किए जाएंगे ताकि सभी बच्चों में सुदंर और सुस्पष्ट हस्तलेखन के लिए उत्साह जगे। वहीं हस्तलेखन प्रतियोगिता के दौरान बच्चों मेऔ काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर प्रधानाध्याक राकेश कुमार, कुमारी अंजली आनंद, सुमन देवी,मनोज यादव, सनकेश सिंह,नीतेश ओझा,उदयशंकर साह, नीरज कुमारी, उदयभान कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पटना पुलिस ने हथियार तस्कर बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
नीतीश कुमार अपने पद से तत्काल इस्तीफका दे : कुलदीप
प्राइवेट कंपनी की तरह चला रहे जेल’, कुख्यात अपराधी अमन साव का सुपरिटेंडेंट पर गंभीर आरोप
गोपालगंज में प्रेमिका हीं निकली प्रेमी का कातिल
नालंदा में रुपये डबल करने वाले गिरोह के 4 सदस्य हुए गिरफ्तार
क्या होती है दो देशों की 2+2 वार्ता?
क्या है चीन का ‘कर्ज़ जाल’ की सच्चाई?