इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्‍ती

इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर

की जबर्दस्‍ती

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुसलमानों की बड़ी संस्‍था इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ छेड़खानी और जबर्दस्‍ती का मामला पटना के महिला थाने में दर्ज किया गया है। पीड़‍ित महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह काम (नौकरी) के लिए बात करने मौलाना के घर पर गई थी। इसी दौरान मौलाना ने कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत काम किया। महिला के लाख रोने-गिड़गिड़ाने का मौलाना पर कोई असर नहीं हुआ। इमारत-ए-शरिया का मुख्‍यालय बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में है। इस संस्‍था का मुसलमानों के बीच काफी प्रभाव है। यह संस्‍था मुसलमानों को मजहबी मामलों के साथ ही घरेलू मसलों में भी मार्गदर्शन करती है। संस्‍था की ओर से कई तरह के सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। नाजि‍म इस संस्‍था के काफी शीर्ष अधिकारी हैं।

यह गंभीर आरोप मो शिब्‍ली कासमी पर लगा है जो इमारत-ए-शरिया के नाजिम हैं। उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ि‍त महिला के मुताबिक यह मामला करीब 11 महीने पुराना है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक परेशानी झेल रही महिला को काम की तलाश थी। इसी सिलसिले में महिला ने नाजिम से संपर्क किया था। नाजिम ने महिला को मदद का भरोसा दिलाते हुए अपने घर पर बुलाया था।

महिला के मुताबिक पिछले साल 22 अप्रैल को वह मौलाना के घर गई थी। महिला के साथ उसके बच्‍चे भी थे। सुबह के करीब छह बजे जब महिला मौलाना के घर पहुंची तो वहां दूसरा कोई नहीं था। महिला जब उनके घर पहुंची तो मौलाना ने उसे घर के अंदर बुला लिया, लेकिन बच्‍चों को बाहर ही छोड़कर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मौलाना ने गलत हरकत को अंजाम दिया।

इस मामले में करीब 11 महीने की देरी से पुलिस के पास पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं। जिसका जवाब महिला ने अपनी शिकायत में ही दिया है। महिला के मुताबिक मौलाना और उनके कुछ करीबी उसे लगातार धमका रहे थे। ये लोग उसके घर तक जा रहे थे। इनके डर से ही प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी हुई। सूत्रों से मिली जानकारी पर  यकीन करें तो पुलिस को इस मामले में आवेदन करीब एक पखवारा पहले ही मिल गया था, लेकिन काफी काफी हाई प्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस ने हर तरह से जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की है।

महिला ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उसके पास मौलाना के कुछ वीडियो हैं। उसका यह भी दावा है कि वह इन वीडियो को वायरल करने की कोशिश कर रही थी। महिला थाना की प्रभारी थानाध्‍यक्ष कुमारी अंचला ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच खुद ही करने का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि जांच पूरी होने पर ही इस बारे में ही कुछ कहा जा सकेगा। हमने इस बाबत आरोपित मौलाना का पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़े 

बिहार के शराब मामले में आरोपितों की जमानत पर दो विभागों में ठनी,क्यों?

कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा-सुप्रीम कोर्ट

वाराणसी का एक ऐसा मंदिर जहां हिंदू धर्म न मानने वालों का है प्रवेश निषेध, उर्दू में भी लगा है बोर्ड

स्‍कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले को उम्रकैद, 23 माह बाद म‍िला न्‍याय

Leave a Reply

error: Content is protected !!