आशा की बहाली में अनियमितता की शिकायत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहां पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए माले जिला सचिव सभापति राय ने जिलाधिकारी सारण एवं सिविल सर्जन सह जिला चिकित्सा पदाधिकारी सारण को एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन सौंपा है.
दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि भोरहां पंचायत में तत्कालीन मुखिया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मिलीभगत से फर्जी तरीके से आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की गई है जो कि सरासर गलत है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक बहाली पूर्व मुखिया के पुत्र वधू की की गई है जिनके पति सरकारी कर्मी हैं वहीं दूसरी बहाली उप मुखिया की पुत्रवधू की की गई है तीसरी बहाली तत्कालीन सरपंच की ही की गई है वहीं चौथी बहाली एक सरकारी शिक्षक के पत्नी की की गई है और पांचवी बहाली वार्ड सदस्य के पुत्र वधू की की गई है.
उन्होंने नियम के विपरीतबहाली बताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिला स्तरीय कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की जाए एवं आम सभा बुलाकर नियमों के अनुकूल पुनः बहाली की जाए.
यह भी पढ़े
पांच दिवसीय श्री नर्वदेश्वर महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा
डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली
डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली
कृषि विज्ञान केन्द्र में गरीब कल्याण योजना पर कार्यशाला आयोजित
अभय पांडे की 37 वी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन
भेल्दी की खबरें ः अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट में 2 महिला सहित 6 घायल