वाराणसी में सरकारी पोखरे व स्कूल की जमीन पर कब्जे की शिकायत
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी /राजातालाब तहसील के ग्राम भिखारीपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र विरेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम राजातालाब को पत्र सौंपकर पोखरे की जमीन पर कब्जे की शिकायत की है। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह का आरोप है कि मौजा भिखारीपुर के आराजी नंबर 471 जिला वाराणसी अभिलेख खतौनी में पोखरी खाते में दर्ज है। वहीं आराजी संख्या 255ख जिला वाराणसी अभिलेख खतौनी में स्कूल खाते में दर्ज है, जो सार्वजनिक प्रयोजन की संपत्ति है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण अशोक कुमार पुत्र स्व. पन्नालाल व विनयादित्य चौधरी पुत्र स्व. मंगला प्रसाद निवासी भिखारीपुर अनाधिकृत तरीके से स्कूल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। इससे ग्राम सभा व उत्तर प्रदेश सरकार की भारी क्षति हो रही है। शिकायतकर्ता की मांग है कि सार्वजनिक संपत्ति पोखरी और स्कूल की जमीन का सीमांकन कराकर अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए और विपक्षियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।