प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंची शिकायत
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,सेंट्रल डेस्क
महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जदयू नेता कामेश्वर सिंह के बीच स्कार्पियो चोरी के मसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जदयू नेता की स्कार्पियो बेंगलुरु से बरामद होने के बाद उसे रिलीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि वाहन को रिलीज करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को थाना से गाड़ी रिलीज हो जाएगी। वही जदयू नेता ने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पूरे प्रकरण का वृतांत पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है।
इधर, चोरी हुई स्कार्पियो की बेंगलुरु से बरामदगी प्रकरण में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि न तो उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ किसी थाने में कोई मुकदमा है, न कोई जांच अधिकारी है फिर बेवजह ही उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जदयू नेता ने दावा किया था कि यह स्कार्पियो सांसद का बेटा इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस के दबाव बनाने पर स्कार्पियो को छोड़ा गया।
उधर, जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने पूरे मामले में बुधवार को मीडिया से बात कर सबकुछ स्पष्ट करने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने स्कार्पियो दी थी, जिसे सिग्रीवाल ने अपने बेटे के पास भेज दिया। वहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है। बहरहाल इस मामले को लेकर सारण जिले में सियासत गर्म है। कुछ ही दिनों पहले सारण सीट से भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी पर एंबुलेंस चुराने का आरोप जाप के नेता पप्पू यादव ने लगाया था। हालांकि सांसद ने इससे पूरी तरह इंकार किया था।
सांसद सिग्रीवाल ने कहा है कि उन पर बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। पुलिस जब इस मामले की जांच करेगी, तो सब कुछ साफ हो जाएगा। कामेश्वर सिंह चुनाव में बनियापुर से टिकट चाह रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर वह इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। विदित हो कि वाहन चोरी के मामले में जदयू नेता द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद यह गाड़ी बेंगलुरु से बरामद की गई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।