सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरौलीगौसपुर में आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरौलीगौसपुर में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आहूत किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा वहाॅ पर उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनता की समस्या का निराकरण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास, पशु चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र है, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित विकास, निर्माण कार्यो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने को प्राथमिकता दे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 155 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 74 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 19 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 48 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। विधुत से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई कराने के साथ खराब ट्रांसफार्मर समय से बदलवायें जाये।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में शान्ति बनाये रखने के लिए नियमित भ्रमण करें और दबंग आसामाजिक, अपराधिक एवं भू माफियाओं पर विशेष नजर रखे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, तहसीलदार सिरौलीगौसपुर, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
पुलिस हैरान-परेशान,उखाड़ ले गये एटीएम मशीन, 38 लाख रुपये भरे थे.
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ को लिखा 100वें जन्मदिन पर खास पत्र.
सीवान में आपसी विवाद में युवक को चाकू से गोदकर हत्या,एक दर्जन घायल,पांच रेफर
आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 40 हज़ार बनाया गया गोल्डन कार्ड