एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):
तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें आई जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता के समक्ष सर्वाधिक राजस्व 20 पुलिस विभाग 5 विकास विभाग से 6 विद्युत विभाग 2 आपूर्ति विभाग 1 नगर पंचायत 1 कृषि 1 बैंक 1 को मिला करके कुल 37 शिकायतें आई जिसमें राजस्व के 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । दिवस में अपर जिलाधिकारी ने आई शिकायतों को पूर्ण मनोयोग से सुनते हुए समय रहते निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए
इस दौरान लल्ला प्रसाद निवासी टिकुरी ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 183 पर उसका नाम कम्प्यूटर खतौनी में गलत दर्ज कर दिया गया है इस पर एसडीएम ने शिकायत लेकर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को बुलाकर के खतौनी पर नाम सही कराए जाने के निर्देश दिए इसी क्रम में मनीष कुमार प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डूड़ी ने शिकायत दर्ज कराई उनके द्वारा बैनामा ली गई भूमि पर गांव के कुछ तथाकथित दबंगों ने कब्जा कर रखा है जिस के संबंध में एसडीएम ने कब्जा हटाने के निर्देश हल्का लेखपाल को दिये ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के अतिरिक्त संबंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन*
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी
स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव
दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही महिला ऑटों की चपेट में आने से एक की मौत दूसरी घायल