तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन सह विदाई समारोह आयोजित
कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी सहायक को अंगवस्त्र भेंट कर विदा किया गया ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार को तीन दिवसीय बेरोजगार ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के अंतर्गत मधुमक्खी पालन विषय पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र के बरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन ने कहा शिक्षणार्थी स्वरोजगार को अपना कर आर्थिक स्थिति मजबूत करें। मधुमक्खी पालन के विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए अध्यक्ष ने मधुमक्खी पालन करने का तरीका, बक्से की देखभाल, उसकी सुरक्षा,आदि के बारे में बिस्तृत जानकरी दिए ।
साथ ही साथ मधुमक्खी पालन में कृषि विज्ञान केंद्र से भरपूर सहयोग देने की बात की। उन्होंने मधुमक्खी पालन कर शहद, मोम, प्रोप्रोलिस, पराग, मौन बिष, मधु अवलेह के साथ कृषि के उत्पादन में वृद्धि के बारे में बताया। कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री ने मधुमक्खियों के विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए।
उस अवसर पर केंद्र के तकनीकी सहायक वैधनाथ महतो को रविवार को सेवानिवृत होने से एक दिन पूर्व ही केंद्र के सहकर्मियों ने इन्हे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं विदाई का रस्म अदा की । इस अवसर पर पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. नंदिशा सी वी ने प्रशिक्षणार्थियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ श्री शिवम चौबे ने किया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न