मशरक में ऑनलाइन काम के दौरान कम्प्यूटर इंजीनियर की मौत‚ लुधियाना में भी एक युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
शनिवार को मशरक के बहरौली (ईदगाह टोला) गांव में कोविड को लेकर पंजाब से गांव आया युवक ऑनलाइन कंप्यूटर से काम कर रहा था । इसी दौरान उक्त युवक सॉफ्ट इंजीनियर सदाम हुसैन उम्र करीब 30 वर्ष पिता मजीबुल अंसारी का मृत्यु हो गई।
अचानक हुए इस हादसे से परिजन सकते में आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बहरौली मुखिया अजित सिंह ने परिवार के लोगो को समझाया एवं ढाढस बंधाया एवं अपनी संवेदना व्यक्त की।
मुखिया ने बताया कि युवक पंजाब में एक प्राइवेट कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर का काम करता था। कोरोना के वजह से पिछले कुछ दिनों से युवक घर पर ही रहकर रात्रि में ऑनलाइन काम करता था। युवक काफी ही होनहार और तेजतर्रार था। बचपन से ही पढ़ने-लिखने के साथ सामाजिक काम मे भी दिलचस्पी रखता था।
जबकि गोढना सिकटी भीखम गाँव निवासी सिपाही राय 40 वर्ष की मृत्यु लुधियाना के कंगलवाल गैसपुरा में रहकर काम करता था । मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है । घटना की खबर सुनते ही घर पर पत्नी , बच्चों एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान, युवा राजद अध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित अन्य ने मौके पर मृतक के दरवाजे पर पहुंच ढांढस बंधाया।
यह भी पढ़े
शहरों में रहने वाली आधी आबादी फैलाती है 70 प्रतिशत प्रदूषण,कैसे?
मशरक अवर निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर, निबंधन कार्य हुआ ठप्प; लोग परेशान
मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामलों का हुआ निष्पादन
सीवान के लाल का शोध यूरोपियन रेडियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित