कंप्यूटर बदलते दौर में नितांत आवश्यक – अशोक पांडेय डीपीओ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस कुड़वां में गुरुवार को डीपीओ एसएए अशोक कुमार पांडेय, बीईओ राजीव कुमार पांडेय,बीपीएम अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व बीआरपी मनोज कुमार सिंह आदि ने इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टक्नोलोजी (आईसीटी) लैब के साथ ही लाइब्रेरी और प्रवेशद्वार का विधिवत उद्घाटन किया।
इसके पूर्व शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया। डीपीओ अशोक पांडेय ने कहा कि छात्रों में कौशल को बढ़ावा देने व शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए आईसीटी लैब स्थापित की जा रही है। आज के आधुनिक युग में टेक्नोलोजी से जुड़ने के लिए यह बेहतर विकल्प है। बच्चों में कम्युटर, कम्युनिकेशन व इनफॉरमेशन को लेकर काफी जिज्ञासा रहती है। वे यहां नए-नए तकनीक से वाकिफ हो सकेंगे। साथ ही देश दुनिया से भी जुड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को किताबों की ओर उन्मुख करें।इसके लिए बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए उत्प्रेरित करें। वहीं बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि बदलते दौर की यह मांग भी है कि बच्चे किताबों की दुनिया के साथ कंप्यूटर की दुनिया को देंखे। अब बच्चों को तकनीकी ज्ञान यहीं मिल सकेगा।
इस मौके शिक्षक नेता महेश प्रभात, विपिन मिश्र, हरेंद्र पंडित, राजीव श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक श्रीभगवान चौधरी, शिक्षक अरविंद शंकर, गायत्री राय, कामिनी वर्मा, कुमारी आरती, जयकिशोर सिंह, प्रवीण कुमार, अनिल मिश्र, रंगीलाल बैठा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) को लेकर जिले में पेशेंट प्लेटफॉर्म का गठन शुरू
टीबी मुक्त अभियान- एक्सरे टेक्नीशियन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
सबसे अलग नाम रखने से क्या लाभ होगा?
बिहार में हाड़ कंपाती ठंड से ठिठुरी जिंदगी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा,कैसे?
पानापुर की खबरें : शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महज ढाई माह में दूसरी बार माता शबरी की भूमिका में वायरल हुई चित्राली