बिहार राज्य रसोइया संघ की पचरूखी में संपन्न
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के परिसर में बिहार राज्य रसोइया संघ की पचरूखी इकाई की एक बैठक कुंती यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न रसोइयों के लंबित मानदेय को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद कुंती यादव ने बताया कि पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के कई रसोइया ऐसे हैं जिनका मानदेय कई महीनों से लंबित है। वहीं कुंती यादव ने आगे कहा कि कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बारे में यह शिकायत मिली है कि वे रसोईया से भोजन आदि के कार्य के अलावे अन्य कार्य ले रहे हैं।जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मौके रूदल साह, रूदल,मुन्ना सहित दर्जनों रसोईया उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संसद से पास हो गया ओबीसी आरक्षण बिल, OBC List बना सकेंगे राज्य.
*स्वामी करपात्री जी को मिले भारत रत्न – प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र*
60 साल राज करने वाली कांग्रेस आरक्षण विरोधी, ओबीसी बिल पास होना बड़ी उपलब्धि – सुशील कुमार मोदी