पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन को लेकर शोकसभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव निवासी और प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मो मुस्तफा के असामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
बड़हरिया प्रखंड के बीआरसी परिसर में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानाध्यापक मो मुस्तफा एक कुशल शिक्षक के साथ ही व्यवहार कुशल और मिलनसार थे।
बता दें कि प्रखंड के पहाड़पुर के निवासी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा के पूर्व प्रधानाध्यापक मो मुस्तफा के पेट में दर्द हुआ और उनका असामयिक निधन हो गया। उपस्थित शिक्षकों ने बीईओ शिवशंकर झा के नेतृत्व में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
उनकी कर्मठता, सादगी और सरलता को सभी ने संस्मरण किया गया।शिक्षको़ ने उनके असामयिक निधन को बड़हरिया शिक्षक परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
मौके पर वरिष्ठ बीआरपी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, प्रधानाध्यापक हारुन रशीद, दिलनवाज अहमद, संतोष यादव, शीला राय, प्रभावती कुमारी, चंदा कुमारी, साधना कुमारी आदि मौजूद थे। जबकि उनके शव को पहाड़पुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
वहीं उनके जनाजे की नमाज में पूर्व मुखिया कफील अहमद,,शौकत अली,मुनीर आलम,हरिनंदन यादव,मो ऐनुद्दीन, राधेश्याम रावत, देवनंद राम सहित सैकड़ों ग्रामीण और गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा विकास के लिए आवशयक है,कैसे?
भगत सिंह और इंकलाब जिंदाबाद का नारा एक-दूसरे के पर्याय हैं,कैसे?
राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ते केजरीवाल!
बंगाल की राजधानी कोलकाता के बदले पटना बनाने की बात कही गयी थी,क्यों?
सिधवलिया की खबरें ः आधा अधूरा डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा‚ तीन घायल