सड़क दुर्घटना में मृत छात्रों के आत्मा की शांति के लिए विद्यालय में शोकसभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में गुरूवार को विद्यालय के सड़क दुर्घटना में काल-कवलित छात्रों के लिए एक शोकसभा आयोजित की गई जिसमें विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, महावीरी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य शम्भूशरण तिवारी तथा समस्त आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।
ज्ञात हो कि कल एक भीषण सड़क दुर्घटना में विद्यालय की बारहवीं गणित कक्षा के हर्ष कुमार सिंह तथा अभिजीत सिन्हा एवं एक पूर्व छात्र आलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर घुमने के बाद घर लौट रहे थे, जब एक बेहद तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
शोकसभा के इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर हुतात्मा छात्रों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके पूर्व सवेरे ही विजयहाता के प्राचार्य एवं कुछ आचार्यों ने सभी मृतक छात्रों के घर जाकर उनके अभिभावकों एवं परिवार को ढाढस बंधाया। मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े
दिव्यांग दुकानदार से 16 हजार रुपये की लूट मामले में एक गिरफ्तार
अनियंत्रित बाइक से गिरने से युवक की मौत, कोहराम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 115 वां स्थापना दिवस, स्कूली बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण
जिलाधिकारी ने किया एकमा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
अपराधियों ने सीवान के एक युवक को मारी गोली