सेवा निवृत प्रधानाध्यापक के निधन पर विद्यालय में शोकसभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपनुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोरा के सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राणा राजेन्द्र सिंह चंदेल के निधन पर शनिवार को विद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शोकसभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन मिश्र ने की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के वरीय शिक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे बगल के सारण जिले के मनोपाली गांव के रहने वाले थे। वे वर्ष 2004 में मोरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवा निबृत हुए थे।
वे अपने कार्यकाल में काफी लोकप्रिय थे। उनकी प्रसाशनिक क्षमता काफी अद्भुत थी। सेवा निबृति के बाद भी वे हमेशा शिक्षकों के हित में काम किया करते थे।
उनके निधन पर डॉ. सुमन कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ल, सुभाष राय, विनोद शुक्ल, विश्राम प्रसाद यादव, जितेन्द्र राय, प्रदीप कुमार, मोहन मिश्र, वैरागी महतो, राजेन्द्र प्रसाद, अनु कुमारी, अर्चना कुमारी, शकुंतला कुमारी, अजित सिंह, अवधेश सिंह, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार उपाध्याय, विमल प्रसाद गुप्ता आदि शिक्षक शोक व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में एसडीपीओ ने किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
बस हादसे में यूपी के 15 मजदूरों की मौत,सभी दिवाली मनाने घर जा रहे थे
सीवान में पटाखा की होलसेल दुकान पर छापा मारी
बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड़,कैसे ?
बिहार के बक्सर में शराब के नशे में धुत दो अधिकारी पकड़े गए.
शराब पीकर पकड़े गए प्रिंसिपल फादर कुरियन, हुए गिरफ्तार
क्या हमारी जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है ?