पूर्व सैनिक ईद मोहम्मद ऊर्फ इड़ू मियां के निधन पर शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड अन्तर्गत बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के सदस्य रहे पूर्व सैनिक ईद मोहम्मद ऊर्फ इड़ू मियां के लगभग 95वर्ष की आयु में निधन हो गया।
निधन की खबर मिलते ही पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार निशब्द हो सकते में है। समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने कहा कि ईद मोहम्मद जी हम सभी के लिए काफी आदरणीय थे। इनका जाना पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
मानद सदस्य शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू, भास्कर कुमार, प्रत्यूष कुमार गौतम, उप मुखिया कौशल्या देवी, तुषार सिंह, लाल मोहम्मद, रमजान अंसारी, कादिर हुसैन, नूर मिया, लाल अंसारी, धर्मनाथ पाण्डेय, व्यास सिंह, सहित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान शाखा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक अमित कुमार सिंह ने भी शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट
बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का है सूचक
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*
नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु