उर्दू जर्नलिस्ट अशरफ अस्थानवी के निधन पर शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के साहित्यिक संस्था बज्मे इकबाल ऊर्दू हिन्दी साहित्य संगम के कार्यालय परिसर में संस्था सचिव डॉक्टर अली असगर सिवानी की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित किया गया । जहां बिहार के मशहूर चर्चित उर्दू जर्नलिस्ट अशरफ अस्थानवी की
याद में अनेकों कवि शायर साहित्यकार कथाकार पत्रकार तथा चिकित्सक आदि उपस्थित हो कर उनके किरदार पर रौशनी बिखेरते हुए चर्चा किया।
डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा अशरफ अस्थान्वी के गुजर जाने से बिहार की सहाफत और सियासी हलके को झटका लगा है अशरफ साहब ऊर्दू के गौहर के साथ साथ हिंदी के भी जौहर थे
वरिष्ट पत्रकार डॉक्टर मधुसूदन प्रसाद ने कहा बिहार के दिवंगत राज्य पाल ए आर किदवई के दौर में अशरफ साहब की पहुंच राजभवन तक थी, किदवई साहब उन्हें अजीज मानते थे
डॉक्टर पी के शुक्ला ने कहा बेबाक पत्रकार के निधन पर बिहार की पत्रकार वा उर्दू जगत में शोक की लहर है नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अशरफ के अचानक इंतकाल पर सदमे का इजहार किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की ऊर्दू पत्रकारिता का एक मजबूत स्तंभ टूट गया।
पूर्व प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह दर्पण ने ने कहा अशरफ जी काफी मिलनसार और खुशमिजाज शख्सियत थे उर्दू के दोस्त थे अपने जिंदगी के आखरी पल तक उर्दू की लड़ाई लड़ते रहे हैं
सभा में आचार्य अब्दुल हमीद, नूरूल इस्लाम , सैफुल इस्लाम, डॉक्टर समीउल्लाह, डॉक्टर गुलफाम असगर फातमी आदि ने उनके सिफत पर रौशनी डाला
आखिर में संस्था सचिव डॉक्टर अली असगर सिवानी ने असरफ अस्थान्वि के लिए खुदा से मैगफेरत की दुवा के लिए महफिल से अपील किया। दो मिनट के मोन के साथ सभा का समापन हुआ।
यह भी पढ़े
सीवान में नशेड़ी ने दो महिलाओं का रॉड से सिर फोड़ा,कैसे?
शिशु मंदिर धनौरा में संस्कार केंद्र के आचार्यो का प्रशिक्षण शुरू
लालू का फुलवरिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील, 8 लोग गंभीर रूप से घायल