स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के निधन पर शोक सभा का आयोजन

स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के निधन पर शोक सभा का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सामाजिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन के तत्वावधान में आज संस्था के कोषाध्यक्ष सह- क्रीडा सचिव रहे स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के असामयिक निधन पर नवशक्ति सामुदायिक भवन सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय अशरफ के चित्र पर पुष्पांजलि की और कहा कि वे
जीवन पर्यन्त कौमी एकता एवं खेल को समर्पित रहे। उन्होंने पाँच दशक तक संस्था को निरंतर आगे बढ़ाया।वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता वे जीवन भर करते रहे। कालजयी शायर शाद की स्मृति को बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। सक्रिय सामाजिक-जीवन के वे प्रतीक थे खेल, संस्था और पार्क में उनका प्राण बसता था। संस्था को निरंतर जीवंत बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

इस अवसर पर नवशक्ति निकेतन के अध्यक्ष
रामशंकर प्रसाद,महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव,चन्द्रमोहन यादव उर्फ मुन्ना समेत कई लोगों ने स्वर्गीय अशरफ के जीवन पर चर्चा की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ई.दिनेश सैयद मोजाफ्फर रजा,प्रशांत सिन्हा,राजीव रंजन कुमार, हरेंद्र आजाद, मनोज कुमार मिश्रा, आसिफ अजीमबादी,हरीश नारायण, सुस्मिता रतन,फैजान अली, सारिक अहमद रंगरेज़, रमाकांत वर्मा, शमाल अहमद,नरेश पासवान, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बृजेश गोस्वामी, सुधांशु कुमार, संजर अली आदि में भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

यह भी पढ़े

क्या था बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन?

सिसवन की खबरें:   गंगा स्नान को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल रहे तैनात

आज ही के दिन नाथूराम गोडसे को हुई थी फांसी

एकदम असली आधार कार्ड, QR कोड भी सही लेकिन भारी गोलमाल, बिहार में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलापदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!