शिक्षिका के असामयिक निधन पर शोकसभा कर दी गई श्रद्धांजलि
गत दो साल से कैंसर से पीड़ित थी,दिल्ली में चल रहा था इलाज
श्रीनारद मीडिया,बड़हरिया, सीवान
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक मकतब बालक रानीपुर की शिक्षिका सरवत अफरोज के असामायिक निधन से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता और महेश कुमार प्रभात की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक मकतब बालक रानीपुर की सहायक शिक्षिका सरवत अफरोज 40 वर्षीया के असामयिक निधन शनिवार को इलाज के दौरान एम्स दिल्ली में हो जाने से शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शिक्षिका सरवत अफरोज करीब दो वर्षो से कैंसर रोग से पीड़ित थी जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था।
शोक सभा में शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात, जेपी गुप्ता, पूर्व वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह,अजीत कुमार सिंह, अनिल मांझी, संजय कुमार सिंह, बलराम सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह, ओमप्रकाश मांझी, रामनरेश राम, कमाल रोशन जमीर,बैरिस्टर सिंह,अनिल मिश्र, सत्येंद्र पांडेय, नौशाद आलम, हरिओम कुमार,मुनीर आलम,संतोष मांझी,हरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, मुन्ना कुमार,संतोष मांझी
,राजाराम पासवान, रंगीलाल बैठा आदि मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- सपा संस्थापक मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन,अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
- संवाद रोटी पर, संदर्भ मनुष्यता का, संदेश मानवता की सेवा में सहभागी बनने का