मशरक में डिलेवरी कराने पर रूपये वसूलने के मामले में एएनएम और जीएएन पर शोक काज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती मरीजों से प्रसव के बाद रूपये वसूलने के मामले में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने ड्यूटी पर तैनात सभी एएनएम और जीएएन पर शोक काज जारी किया।
मामले में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रसव के लिए भर्ती मरीजों के द्वारा प्रसव के बाद रूपये वसूलने की खबर मीडिया में चलने पर उनके द्वारा कारवाई की गयी हैं। जांच पड़ताल के दौरान ड्यूटी पर तैनात आधा दर्जन एएनएम और जीएएन को शो काज जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी पर 24 घंटे के स्पष्टीकरण का जबाब देने का शोक काज किया गया है। वहीं प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में सारी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है यदि किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा के बदलें नाजायज राशि की मांग की जाती है तों उसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन को दर्ज कराएं।
आपकों बता दें कि बीते दिन पहले प्रसव के लिए भर्ती मरीजों के परिजनों ने प्रसव के बाद मीडिया को बताया था कि प्रसव के बाद रूपये की वसूली की गयी हैं।
यह भी पढ़े
नेशनल हैंडबॉल में कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को चेयरमैन ने किया सम्मानित
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का हुआ उजागर
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रेवाड़ी के पत्रकारों को मिला नववर्ष का तोहफा, मिली दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी
स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी की पूण्यतिथि पांच फरवरी को