पूर्व एम एलसी शिवप्रसन्न यादव के निधन से क्षेत्र में शोक, एनडीए नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

पूर्व एम एलसी शिवप्रसन्न यादव के निधन से क्षेत्र में शोक, एनडीए नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान‚ (बिहार):

जदयू के पूर्व एमएलसी शिवप्रसन यादव  के निधन  का समाचार सुनकर पूरे सारण प्रमंडल में शोक की लहर दौड़ गई।साथ ही, चारों तरफ उनके कार्यों और राजनीति गतिविधियों की चर्चा होने लगी है। शिवप्रसन यादव जी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जी के बहुत करीबी माने जाते थे। उन्होंने अपनी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से बिहार जदयू में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी।

वहीं वे बड़े गम्भीरतापूर्वक संगठन से लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित करने में भी सारण प्रमंडल में एक महती भूमिका निभाते रहे। जिले के महाराजगंज और दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं उनके प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। परिजनों को दुःख सहने की ईश्वर से प्ररेणा देने की आराधना की गई।

शोक व्यक्त करने वाले में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,सीवान सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, पूर्व विधायक रामायण मांझी, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जिला भाजपा अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह ,

जदयू के प्रो अभय सिंह ,प्रो सुबोध सिंह,प्रो अलखदेव सिंह, जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप रोज, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर जयसवाल, राहुल तिवारी, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश नेता बिट्टू सिंह , योगेन्द्र सिंह, कुन्दन सिंह,जीतेश सिंह, अवधेश पाण्डेय, मोहन कुमार पद्माकर, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, सृजित पांडेय, मुकेश कुमार बंटी, हैप्पी यादव, उमाशंकर सिंह,दारा सिंह, बीरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह,अमरजीत सिंह,रवि सिंह, अशोक कुमार सिंह, मनिंदर सिंह,लोहा सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, पतिराम सिंह,प्रभात सिंह, स्वामी नाथ प्रसाद सहित दर्जनों एनडीए नेताओं -कार्यकर्ताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़े

रात्रि प्रहरी संघ की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

मोतिहारी में गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठण्ड.

समय से जांच कराकर बचा जा सकता है कैंसर रोग से :- सीएचओ

मोतिहारी रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर निगरानी का छापा.

हिजाब विवाद में बजरंग दल की एंट्री,सभी हिंदू छात्रों को भगवा शॉल पहनायेंगे.

Raghunathpur: अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों की प्रखंड प्रमुख ने की मदद

Leave a Reply

error: Content is protected !!