पॉलिटेक्निक छात्र निर्भय कुमार उर्फ शशांक की सिपाया में हुई मौत की खबर से परिवार में मातम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झंझवा पकड़ी गांव के पॉलिटेक्निक छात्र निर्भय कुमार उर्फ शशांक की सिपाया में हुई मौत की खबर जैसे ही शनिवार रात्रि में परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर सुन मां नीरज देवी बेहोश होकर आंगन में गिर पड़ी।
पिता डॉ अभय सिंह कुशवाहा भी बदहवास होकर सीना पीटने लगे। परिजनों यह मानने को तैयार नहीं थे कि उनके बेटे ने खुदकुशी कर अपनी ईह लीला को समाप्त किया है ।निर्भय की मां नीरज देवी बताती है कि शनिवार 9:00 बजे दिन में बेटे से फोन पर बात हुई थी और वह पैसे भेजने की बात कह रहा था ।जिसके पास पैसे जल्द भेजने के लिए उसके पिता से भी बोल था।
उसके बाद निर्भय से फोन पर बात नहीं हो पाई तो उसके दूसरे सहपाठियों से परिजनों ने संपर्क किया। उसके बाद भी बात नहीं हो पायी। बाद में शनिवार रात में जैसे ही घटना की खबर मिली पिता सिपाया की तरफ रवाना हो गए। निर्भय छह दिन पूर्व ही अपने पड़ोस में शादी में शामिल होने के लिए झंझवा पकड़ी पहुंचा था। वहां दो दिन रहने के बाद 24 मई को वह पुनः अपनी पढ़ाई करने के लिए सिपाया चला गया था।
वैसे पोलटेक्निक छात्र की मां उसे दो दिन और रुकने की कह रही थी। किंतु निर्भय अगले महीने 6 जून को मोतिहारी में होने वाली परीक्षा की तैयारी की बात का मां को मना 24 मई को सिपाया परीक्षा की तैयारी करने के लिए निकल गया।निर्भय दो भाइयों में बड़ा था। ।उसका छोटा भाई विनय कुमार सिंह दसवीं में की पढ़ाई कर रहा है। बड़ी बहन अनीता शादीशुदा है ।
घटना की खबर मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार यह मामला आत्महत्या का नहीं है बल्कि हत्या का है।इसकी जांच होने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़े
सत्संग से मानव के जीवन मे बहुत बड़ा परिवर्तन होता हैं :सुधीर शरण जी महाराज
बेवफा जोड़ियां, पहले हुआ सच्चा प्यार फिर मिला धोखा
सौंफ की मदद से समस्याओं को कहें अलविदा.
गोपालगंज में ज्वेलरी शॉप से 10 लाख की लूट.