दर्जनों सीरियल के निदेशक स्क्रीन रायटर रहे अरुआं निवासी कमलेश कुंती सिंह के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं गांव निवासी मैनेजर सिंह के पुत्र और छोटे पर्दे पर दर्जनों सीरियल के निदेशक एवं स्क्रीन रायटर रहे कमलेश कुंती सिंह का निधन मंगलवार को हृदय गति रुक जाने से कोलकता में हो जाने की खबर मिलते ही शारदीय नव रात्रि का पावन अवसर उदासी में बदल गया ।
टी वी कलाकार सह पत्रकार राकेश तिवारी ने कहा कि कलम की ताकत के बल पर पात्रों के चरित्र में रंगोली और जीवंतता प्रदान करने वाले स्व कमलेश कुंती सिंह के आकस्मिक निधन से टी वी इंड्रस्ट्रीज एवं बालीवुड ने को भारी नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि कमलेश कुंती सिंह सास भी कभी बहू थी , कुमकुम , सिंदूर , अगले जनम मोहे बिटिया ही तथा अफसर
बिटिया जैसे अनेक धारावाहि दिए । कमलेश कुंती सिंह भोजपुरी भाषा को अपनी माई भाषा कहते थे । भोजपुरी के बढ़ावा के लिए उन्होंने कई पहल किया था । उनके निधन पर डॉ रविन्द्र कुमार सिंह , डॉ सुशीला सिंह , डॉ विधु शेखर पांडेय , डॉ उमाशंकर साहू , अनिल गुप्ता आदि ने शोक ब्यक्त किया है ।
यह भी पढ़े
बिहार में मुंगेर के तौफिर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, सात बच्चे डूबे, तीन लापता.
मिसेज बिहार की प्रतिभागी रहीं मोना राय को मारी गोली, बेटी के सामने सनसनीखेज वारदात.
किसी खास को गले लगाने पर क्यों होती है गुदगुदी?
पढ़ी-लिखी और सुंदर के साथ-साथ घरेलू बहू की डिमांड क्यों?