ऐप पर पढ़ें
इंतजार खत्म, भारत में 15 मई को ओप्पो का दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वे 15 मई को अपने अगले एफ-सीरीज फोन के तौर पर OPPO F23 5G को लॉन्च करेगी। फोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। इसमें 8GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सेल कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि फोन को पिछले महीने चीन में A1 5G के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन वैश्विक और भारतीय वर्जन में कैमरा स्पेक्स में थोड़ा बदलाव होगा क्योंकि इसमें 64 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 40x माइक्रो लेंस होगा।
ओप्पो ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB स्टैंडर्ड रैम और 256GB स्टोरेज होगा। टीजर फोन को ग्लोडन कलर में दिखाता है, लेकिन फोन के और भी कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Oppo F23 5G में क्या होगा खास (संभावित)
कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.72 इंच का फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगा। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन कलरओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
टेक्नो लाया 4 खूबसूरत स्मार्टफोन, डिजाइन सबसे यूनिक; कैमरा और बैटरी भी दमदार
64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64-मेगापिक्सेल सेंसर, 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
भारत आ रहा 10 हजार से कम का धांसू फोन, फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा; देखें लॉन्च डेट
फोन 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करेगा। सिक्योरिटी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगाष कनेक्टिविटी के लिए फोन में से लैस होगा, 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास/बाइडो, यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा।