दिलीप सिंह के राजपूत एकता मंच का जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाइयों का तांता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राजपूत एकता मंच के द्वारा सीवान का जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को बनाए जाने पर राजपूत समाज के लोगों ने दी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिंह को बधाई देने वालों में प्रो दिनेश्वर सिंह,प्रो अलखदेव सिंह,प्रो सुबोध सिंह,प्रो सुनील सिंह, प्रमोद सिंह ,रत्नप्रताप सिंह,नीरज सिंह, राहुल सिंह,अमरेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह,सुनिसपन सिंह, अरविंद सिंह,शशि सिंह,रवि सिंह, विनोद सिंह,नीरज सिंह,बृजकिशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, पिंटू सिंह, टिंकू सिंह, पप्पू सिंह मुखिया, राकेश सिंह,राजन सिंह, दशरथ सिंह, अशोक सिंह, सुरेश सिंह,मदन सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, वशिष्ठ सिंह,भानुप्रताप सिंह,सुशील सिंह, बीरेंद्र सिंह, पतिराम सिंह,दारा सिंह, बीरेंद्र सिंह,धीरज सिंह, रामाधार सिंह, राजकिशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, रीता सिंह,सरोज सिंह,नीतू सिंह,इंदू सिंह, सुरेन्द्र सिंह,फूलबदन देवी, बिन्दु देवी , श्रीराम सिंह,पंकज सिंह,संजित सिंह, लक्ष्मण सिंह,राजन सिंह, बड़ा बाबू सिंह, रामसागर सिंह उपमुखिया पोखरा मनोरमा सिंह,मीरा सिंह, निर्मला सिंह, प्रभुनाथ सिंह वकील,लोहा सिंह, सतेन्द्र सिंह,चंदन सिंह,जनक सिंह, अजबनारायण सिंह आदि ने गोरखपुर से भी बधाई भेजी है। सनोज सिंह,अरूण सिंह, राजेश्वर सिंह, अनिल सिंह, शैलेश सिंह, उर्मिला देवी,सरीता सिंह सहित राजपूत समाज के दर्जनों लोगों ने श्री सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि पोखरा निवासी दिलीप कुमार सिंह पहले से भी एक सोशल वर्कर हैं। वहीं श्री सिंह के पास भाजपा के एक अनुभवी कार्यकर्ता के रूप में संगठनिक अनुभव भी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि वे समाज की एकता के लिए अच्छा से अपने दायित्वों को निर्वहन करेंगे।उन्होंने कहा है कि इस कोरोना काल में भी वे लोगों में जागृति लाने के साथ पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर हर प्रकार से सहयोग में अपनी तत्परता दिखाई है। मृदभाषी स्वभाव के परिपूर्ण श्री सिंह पहले ही एक सामाजिक सरोकार रखने वाले परिवार के सदस्य हैं। श्री सिंह के दादा स्व भरत सिंह लगभग 25 वर्षों तक सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड की बलिया पोखरा पंचायत के मुखिया रहे।वे सुसंस्कृत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके एक भाई शिक्षक तो दूसरे भाई आईआईटियन हैं। चाचा सुरेन्द्र सिंह
बीआईपी ईंट उद्योग के संचालक हैं।
वहीं राजपूत एकता मंच के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति पहले किसी परिवार और किसी समुदाय में जन्म लेता है। परिवार में जन्म लेने के बाद फिर जिस समुदाय में जन्म लेता है। उसके प्रति उसका लगाव होता है। फिर समाज में जब आगे बढ़ता है।तो समाजिक व्यवस्था को सोचते हुए।समाज की एकता और भाईचारे के साथ समाजिक व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास करता है।आज समाज के संगठनकर्ताओं ने राजपूत समाज के संगठन के एकता जिला में बनाने पर मुझपर जो विश्वास और भरोसा किया है।मेरा प्रयास होगा कि इसमें सभी का सहयोग लेकर और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए। राजपूत समाज की एकता जिला में स्थापित करते हुए।पूरे बिहार में मजबूत किया जाए। और समाज के अन्य लोगों को इस एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाए।आज हमारे समाज सभी का रक्षा सुरक्षा में तत्परता के साथ काम करते हुए।अपनी इतिहास और पहचान बनाए।जब – जब समाज देश प्रदेश पर संकट आया हम उसका डटकर मुकाबला करते रहे और समाज का रक्षा और सहायता करते रहे। लेकिन आज हमारे रक्षा सुरक्षा देने वाले राजपूत समाज ही हसियो पर जा रहा है। इसलिए भारत में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक राजपूत एकता बहुत जरूरी है। राजपूत अपने लिए नहीं जिता हमारा इतिहास है कि हमने हर समाज कि रक्षा किया और करते हैं। इसलिए अन्य समुदायों को भी राजपूत एकता में अपना सहयोग और समर्थन करना चाहिए।
यह भी पढ़े
बिहार में विधानपरिषद की इन 24 सीटों पर नहीं होगा चुनाव,क्यों?
बिहार के पंडौल में मिले 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष.
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.