कांग्रेस ने PM मोदी और अमित शाह से किया दस प्रश्न
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कर्नाटक में एनडीए उम्मीदवार और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ’10 सवालों’ के जवाब की मांग की है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और जनता दल (सेक्युलर) के नेता ‘सामूहिक दुष्कर्मी को बचा रहे हैं।’
पीएम मोदी को थी ‘मामले की जानकारी’
बेलगावी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और शाह से 10 सवालों के जवाब की मांग की है। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी को ‘मामले की जानकारी थी’ लेकिन फिर भी उन्होंने जद (एस) के साथ गठबंधन किया।
एक सामूहिक दुष्कर्मी को बचा रही भाजपा
सुरजेवाला ने रविवार को बेलगावी में संवाददाताओं से कहा, दिसंबर 2023 में एक भाजपा नेता ने सभी सबूतों के साथ पीएम मोदी और अमित शाह से संपर्क किया। इस मामले में हमारा संदेश स्पष्ट और सरल है। नरेंद्र मोदी जी और जद (एस) नेता एक सामूहिक दुष्कर्मी को बचा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री को पता था कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार और एक सहयोगी हजारों महिलाओं का सिलसिलेवार दुराचारी है।’
कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से पूछे प्रश्न
- जनता दल (सेक्युलर) से हाथ क्यों मिलाया?
- प्रज्वल रेवन्ना को भाजपा और जनता दल का उम्मीदवार क्यों बनाया?
- पीएम मोदी ने हासन का दौरा क्यों किया और हाथ उठाकर कहा कि प्रज्वल रेवन्ना की जीत से उन्हें और ताकत मिलेगी?
- सब कुछ जानने के बाद भी मोदी जी, अमित शाह जी, बीजेपी और जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना के बारे में यह सच्चाई क्यों छिपाई?
- जब प्रज्वल रेवन्ना भारत से बाहर भागने की कोशिश कर रहा था, तो क्या मोदीजी के विदेश मंत्रालय या पासपोर्ट नियंत्रण बोर्ड को नहीं पता था कि एक सामूहिक दुष्कर्मी देश से भाग रहा है? मोदी-जी और अमित शाह-जी ने उसे भागने की अनुमति क्यों दी ?
- एसआईटी ने सीबीआई और मोदी सरकार को पत्र लिखा, मोदी जी या अमित शाह जी ने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?
- मुख्यमंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द अभी तक क्यों नहीं किया गया?
- हमारी एसआईटी ने सीबीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह इंटरपोल से ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहे ताकि हमें पता चल सके कि वह कहां है। मोदी जी ने ऐसा क्यों नहीं किया?
- अगर कोई सामूहिक दुष्कर्मी देश छोड़कर भाग जाता है, तो उसे वापस लाने की ज़िम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? राज्य सरकार या केंद्र सरकार? अगर यह केंद्र सरकार का काम है, तो मोदी-जी और अमित शाह-जी क्या कर रहे हैं?
- आखिर प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना से सवाल पूछने से इतना क्यों डरते हैं?
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है और इसे सुनिश्चित करने के लिए सीएम को पत्र लिखा है, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह से उनके ’10 सवालों’ का जवाब देने का आग्रह किया है।
- यह भी पढ़े……………
- कांग्रेस ने PM मोदी और अमित शाह से किया दस प्रश्न
- PoK पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं- राजनाथ सिंह
- “छिपकलियां दीवारों से गिरती क्यों नहीं हैं?”