वाराणसी में कांग्रेस ने फूका 2022 चुनावी बिगुल, शहर दक्षिणी से सीताराम केसरी ने ठोका ताल
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कांग्रेस ने चुनाव-2022 में प्रत्याशी पद के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में आवेदकों में होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में वाराणसी शहर दक्षिणी और शहर उत्तरी से दो प्रत्याशियों ने अपने-अपने आवदेन महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को सौंपा। इसमें पिछले 21 सालों से नगर निगम के सदन में गोला दीनानाथ वार्ड के पार्षद सीताराम केसरी ने शहर दक्षिणी से आवेदन किया है वहीँ जलालीपुरा से सभासद ओकास अंसारी ने शहर उत्तरी के लिए आवेदन पत्र महानगर अध्यक्ष को सौंपा।
शहर दक्षिणी के लिए आवेदन करने पहुंचे सभासद सीताराम केसरी के साथ उनके समर्थक भी पहुंचे थे। इस दौरान महानगर कार्यालय में जमकर नारेबाजी भी हुई।
इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल के नेता गोला दीनानाथ के पार्षद सीताराम केसरी ने आवेदन के बाद बताया कि शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में हमारा वार्ड है और पिछले 21 सालों से मै इस वार्ड से जनता द्वारा चुना जा रहा हूं। ऐसे में यदि पार्टी मुझपर भरोसा करके मुझे प्रत्याशी बनाती है तो आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास देखने को मिलेगा जो अन्य सरकारों में नहीं हुआ। इसके अलावा इसी विधानसभा क्षेत्र में मंडलीय चिकित्सालय भी है। वहां की व्यवस्था से सभी वाकिफ है। उसे भी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इसके अलावा जलालीपुरा वार्ड से सभासद हाजी ओकास अंसारी ने शहर उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी के रुप में अपना आवेदन दिया। सभासद ओकास अंसारी ने कहा कि हमें हमारे वार्ड की जनता ने 3 हज़ार से अधिक मतों से जितवाया था। ऐसे में उन्ही मतदाताओं के भरोसे और शहर उत्तरी विधानसभा के बुनकरों के हाल के मुद्दे को लेकर चुनाव में जाऊंगा। इस क्षेत्र में सीवर को जो समस्या है उससे सभी वाकिफ हैं लेकिन आज तक किसी भी विधायक ने यहां कोई काम नहीं करवाया है, जिसे मै कराऊंगा यदि पार्टी ने मुझे मौक़ा दिया तो जीतने के बाद इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूँगा।