कांग्रेस ने विश्वविधालयों से लेकर सरकारी प्रसार माध्यमों तक सारी संस्थाओं पर कब्जा किया था

 

कांग्रेस ने विश्वविधालयों से लेकर सरकारी प्रसार माध्यमों तक सारी संस्थाओं पर कब्जा किया था
राहुल गांधी ने केवल आपातकाल थोपने की गलती मानने में 20 साल लगा दिये – सुशील कुमार मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

 

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने  ट्वीट किया है की राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों की योग्यता और नियुक्ति पर सवाल उठाने से पहले बतायें कि देश की शिक्षा व्यवस्था में कम्युनिस्टों, जेहादियो और सनातन धर्म से दुराग्रह रखने वाले लोगों को ही क्यों भरा गया?
क्या यह सच नहीं कि यूपीए के शासनकाल तक जेएनयू जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों, प्रसार भारती और राज्यसभा-लोकसभा टीवी जैसे सरकारी प्रसार माध्यम और बड़े मीडिया घरानों तक के शीर्ष पदों पर भाजपा-विरोधी विचारधारा के लोग ही नियुक्त होते रहे ?
राहुल गांधी को आपातकाल लगाने का ही नहींं, संस्थाओं के राजनीतिकरण का अपराध भी स्वीकार करना चाहिए।

इंदिरा गांधी ने 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रतिकूल फैसले के बाद अपनी सत्ता बचाने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित सारे संवैधानिक अधिकार छीन कर लाखों सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं को जेल में डाल दिया था।

लोकतंत्र के साथ इतने बड़े अपराध को दबी जुबान से केवल “गलती” मानने में कांग्रेस को 46 साल लग गए।
राहुल गांधी 15 साल से सांसद हैं और पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने आपातकाल थोपने का अपने दल का गुनाह कुबूल करने में इतनी देर क्यों की?

राहुल गांधी बतायें कि आजादी के बाद कांग्रेस के 60 साल के एकछत्र शासन के दौरान लगभग 200 सरकारी भवनों, संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों के नाम केवल नेहरू-गांधी परिवार के व्यक्तियों से क्यों जोड़े गए?
वे बतायें कि देश के पहले पांच शिक्षा मंत्री केवल एक ही समुदाय से क्यों बनाये गए?
भारत का विकृत इतिहास पढाये जाने और भगवान राम का अस्तित्व नकारने के लिए क्या कांग्रेस माफी मांगेगी?

 

यह भी पढ़े 

Raghunathpur: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को शिविर के माध्यम से दी गई प्रोत्साहन राशि

सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.

बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.

पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!