कांग्रेस ने शून्य बनाने के रिकॉर्ड स्थापित किया है-अनुराग ठाकुर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राहुल गांधी पर बीजेपी नेता का कटाक्ष
आज संसद में अपने भाषण के दौरान अनुसार ठाकुर ने एक प्ले कार्ड दिखाया। इस प्ले कार्ड पर लिखा था 12 लाख तक की आय पर जीरो टैक्स। इस कार्ड को दिखाते हुए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की ओर इशारा किया और कहा कि राहुल गांधी जी, जीरो गिन लीजिए। एक जीरो और है। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि इस शून्य के बारे में कांग्रेस को बुरा लग सकता है, लेकिन सरकार करोड़ों आम लोगों में खुशी देख रही है।
कांग्रेस ने शून्य बनाने का रिकॉर्ड स्थापित किया
लोकसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की हार की एक लंबी सूची सुनाई और पूछा कि कांग्रेस ने कुछ चुनावों में कितनी सीटें जीती हैं। बीजेपी नेता द्वारा पूछे गए हर सवाल पर अन्य भाजपा नेताओं ने शून्य कहा।
बता दें कि दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद कर रही कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत सकी। पार्टी ने 1998 से 15 साल तक दिल्ली पर शासन किया था।
कांग्रेस पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर
लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं आप सबके सामने पूछता हूं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दी थीं? शून्य। 2015 के विधानसभा में कांग्रेस को कितनी सीटें दी गईं? शून्य। 2019 के लोकसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य। 2020 के विधानसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य। 2024 के लोकसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य। 2025 के विधानसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य।
दिल्ली में बीजेपी को मिली है शानदार जीत
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी को करीब 27 साल बाद शानदार जीत मिली है। दिल्ली में बीजेपी ने 70 से 48 सीटें जीती हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 22 सीटें जीती हैं। कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुला।
उन्होंने कहा कि लेकिन विपक्ष को न मध्यम वर्ग से मतलब है, न गरीब से और इसलिए इन घोषणाओं पर वह खुश नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट को ‘बैंडेज बजट’ की संज्ञा दी थी। ठाकुर ने कहा कि यह तो ‘बूस्टर शॉट बजट’ है। उन्होंने कहा, ‘‘आप (कांग्रेस) घाव पर घाव देते रहे, हमने मरहम लगाया है।’’
ठाकुर ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय देश में सामने आए 2जी, कोयला और सीडब्ल्यूजी घोटाले आदि का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में ‘स्कैम भारत’ था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसे ‘सक्षम भारत’ की ओर लेकर आए हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा समेत लगातार छठे चुनाव में राजधानी में कांग्रेस शून्य पर सिमट गई है।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के समय देश का बजट एक परिवार के कल्याण के लिए होता था, आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में देश के कल्याण के लिए बजट लाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए परिवार प्राथमिकता थी, मोदी के लिए देश प्राथमिकता है।’’