Breaking

विश्वकर्मा पूजा अवकाश के सवाल पर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ समाज के उपवास सत्याग्रह में कांग्रेस भी शामिल

विश्वकर्मा पूजा अवकाश के सवाल पर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ समाज के उपवास सत्याग्रह में कांग्रेस भी शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

दीनदयाल नगर / मुगलसराय ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। आज मुगलसराय स्थित शास्त्री पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा व राम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा के नेतृत्व में समाज व कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सरकार की हठधर्मिता व भेदभाव के खिलाफ विश्वकर्मा पूजा अवकाश से संबंधित नारे लिखे हुए तख्तियों को लेकर एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह किया।

 

 

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार पर भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा सर्व धर्म के लोगों द्वारा देशभर में पूजे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा को छोटे-छोटे श्रमिकों तथा मजदूरों का देवता एवं महापुरुष कह कर पूजा दिवस पर घोषित अवकाश को रद्द किए जाने से करोड़ों विश्वकर्मा वंशियो की आस्था पर सरकार ने गहरा चोट किया है। जिससे समाज में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा योगी सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित् को शैक्षणिक पाठक्रमों में शामिल किए जाने का अपना वायदा पूरा न करके समाज के साथ वादाखिलाफी तथा धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार देवी देवताओं तथा महापुरुषों के साथ जातीय आधार पर भेदभाव तथा वोट के लिए भगवान विश्वकर्मा का राजनीतिकरण कर रही है।

 

 

जिससे क्षुब्ध होकर समाज सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उपवास सत्याग्रह कर रहा है।उन्होंने विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए कहा विश्वकर्मा पूजा का अवकाश घोषित होने तक महासभा सतत संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, भैरव विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, बृजेश गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, सतनाम सिंह, बसंत लाल विश्वकर्मा, अजय कुमार विश्वकर्मा, मृत्युंजय विश्वकर्मा, राजेश पासवान, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, शमीम अख्तर अंसारी, राकेश विश्वकर्मा गोलू विश्वकर्मा मुरली विश्वकर्मा, महात्मा विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, अविनाश विश्वकर्मा, संजय शर्मा, राजेंद्र शर्मा,दीपक विश्वकर्मा, मंगल विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, चंद्रमा विश्वकर्मा, श्रीमती श्याम सुंदरी देवी, सोनी पाल, रेखा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

देखे वीडियो ?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!