कांग्रेस, राजद की ड्राइंग रूम का गुलदस्ता है- आनंद मोहन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अब आरजेडी की ड्राइंगरूम का गुलदस्ता बन कर रह गई है। जो आज कांग्रेस की स्थिति है, वो आरजेडी ने बनाई है। कांग्रेस को इसे समझने की जरूरत है। पूर्व सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की इससे पहले क्या स्थिति थी ये आत्म चिंतन करने की जरुरत है।
मैं तो कहना चाहता हूं कि राजनीतिक पार्टियां कमजोर कैसे हो गई ये चिंतन करना चाहिए। बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में आनंद मोहन की पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद के नाम की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अब महागठबंधन प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार है।
जदयू प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद लवली आनंद शिवहर लोस क्षेत्र से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाएंगी। वे इसके पहले विभिन्न दलों से दो बार लोस चुनाव और एक बार शिवहर विस चुनाव लड़ चुकी हैं। तीनों चुनाव में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने कहा है कि शिवहर से उनका 30 साल का रिश्ता रहा है। यहां के लोगों ने उन्हें सुख-दुख में साथ दिया है।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने भी दावा करते हुए कहा है कि इन लोकसभा चुनावों में बिहार की जनता ने सभी 40 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का मुझे पुन उजियारपुर की जनता की सेवा के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाने पर हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं उजियारपुर की सम्मानित जनता से भी पुन आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। उन्होनें कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूरे देश और बिहार सहित उजियारपुर की जनता भी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में अपना अमूल्य योगदान अवश्य देगी।
- यह भी पढ़े…………….
- होली स्वादानुसार 25 मार्च को और शास्त्र अनुसार 26 मार्च को!
- कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत का भद्दे पोस्ट को लेकर हंगामा
- फरार चल रहे पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार