कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने पचरुखी प्रखंड के जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही समाज के निर्धन,वृद्ध, कमजोर वर्ग लोगों व असहाय लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए कांग्रेस नेता रिजवान अहमद क्षेत्र में सक्रिय गए हैं. बढ़ते ठंड को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने शनिवार को सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के आलापुर, मल्लूपुर, सरौती,जसौली आदि गांवों के सैकड़ों असहाय, वृद्ध और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
शनिवार को जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने असहाय और कमजोर वर्ग के असुरक्षित बुजुर्गों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंच रहे थे।
ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। बढ़ चुकी कड़ाके की ठंड और सर्दी के मौसम में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए
पचरुखी प्रखंड के आलापुर, मल्लूपुर,सरौती और जसौली के करीब 150 लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सर्वोपरि और सर्वोत्तम है। समाज के संपन्न लोगों को इस दिशा में आगे आना चाहिए ताकि ठंड से कोई भी जन हानि नहीं हो।
यह भी पढ़े
नियोजित शिक्षक जल्द होंगे राज्यकर्मी शिक्षा विभाग में तेजी से हो रहा कार्य : आनंद पुष्कर
सड़क दुर्घटना में पत्रकार संघ के अध्यक्ष हुए घयाल,प्राथमिक उपच्चार के बाद हुआ रेफर
व्रत, पर्व, त्यौहार आदि में एकरूपता के लिए बैठक 14 जनवरी को
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के सामुहिक इस्तीफे कि चर्चा तेज