कांग्रेस विधायक ने सीवान डीएम से की CO की शिकायत,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंदर राम की शिकायत डीएम और एसडीएम से की है। साथ ही विधायक ने अधिकारियों से करवाई करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि हम उसको बोले हुए थे की आपदा राशि के 9,800 रुपए और एक क्विंटल चावल लेकर आप वहां दिन के 12:00 बजे रहिएगा हम 12:00 से 1:00 के बीच में आयेंगे। वह कहा कि सर जरूर रहेंगे। और वह बहाना बनाकर के पीके सो गया।
अब तो उसका कुछ किया नहीं जा सकता है। भोजपुरी भाषा में बोलते हुए विधायक ने कहा कि “करवाई हम सुरुए में कई ले रहनी एमएलए बनते, बड़का बड़का लोग अब जनता के प्रतिनिधि के कतना मजबूरी होला ई त जानते होखब।
दरअसल बताते चले कि 2 रोज पहले जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव के नारायण राम के झोपड़ीनुमा घर में आगजनी की घटना हो गई थी। इस घटना में एक मवेशी तथा 6 बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। जब विधायक जी को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंदर राम को फोन कर मामले की जानकारी दिया। और कहा था कि आप कल दिन के 12:00 बजे तक आपदा के 98 सौ रुपए और 1 क्विंटल चावल लेकर पीड़ित परिजनों के यहां रहेंगे मैं 12:00 से 1:00 तक आऊंगा।
अगले दिन करीब 12:00 बजे विधायक पीड़ित परिजनों के यहां पहुंचे तो अंचलाधिकारी को मौके पर नहीं पाकर भड़क उठे। इसके बाद उन्होंने महाराजगंज एसडीएम संजय कुमार तथा सीवान एसपी अमित कुमार पांडे को फोन लगाकर सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अंचलाधिकारी को फोन किया बेटे ने उठाया फोन, विधायक ने कहा “पापा जी के बोल द, नौकरी बचावस”
महाराजगंज कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने अंचलाधिकारी रविंदर राम को फोन लगाया तो उनके बेटे ने फोन उठाया। उधर से कहा गया कि पिता जी किसी काम में व्यस्त है। जिसके बाद विधायक ने कहा, “अरे पापा जी के कह द, नौकरी बचावस, आ जहां हई अगलगी के घटना भईल बा। ऊंहा आके जल्दी इंतजाम करावस, नौकरी से प्रेम परिवार के बानू।
विधायक ने डीएम से बात कर घटना की दी जानकारी
महाराजगंज कांग्रेसी विधायक विजय शंकर दुबे ने बताया कि मैंने डिस्टिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांडे से दूरभाष पर बात कर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वह कानून के दायरे में गाय मरने पर मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को 30 हजार रूपये, 6 बकरियां एक बकरियां एक–एक बकरी का 5000 हजार रूपये अनुदान के हिसाब से 30 हजार रूपये।
वह मिल जायेगा। और इनको अनाज और मकान के लिए सरकार की ओर से मिलने वाले आपदा के 98 सौ रूपये राशी मिलेगा। इसके लिए जिला आपदा पदाधिकारी मौके पर पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी ( सीओ) को भी लोग लोग पकड़ कर यहां लेकर के आयेगा। लेकिन मारपीट नहीं करिएगा। सीओ का यहां होना अति आवश्यक है वह हस्ताक्षर करेंगे तभी मुआवजे की राशि मिल पाएगी।
- यह भी पढ़े…………
- सीवान-गोपालगंज एनएच 531 पर 20 से अधिक निजी बसों का परिचालन ठप,क्यों?
- सीवान में पचरुखी BDO की गाड़ी में शराब पीकर सोया सरकारी चालक
- मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर कार लूटी
- सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान बालाओं के साथ खूब थिरके पूजा समिति के सदस्य