कांग्रेस बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सगठित कर करेगी मजबूत
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी जनपद के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों को मजबूती दी जाएगी। नाराज कार्यकर्ताओं को भी संगठन की मुख्यधारा में लाना लक्ष्य रहेगा। यह बात उ.प्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अयोध्या के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कही। दरियाबाद विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवशंकर शुक्ला के नेतृत्व में आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद निर्मल खत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील रामसनेहीघाट स्थित नारायण होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
साथ ही कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि राहुल गांधी का महत्व केंद्र सरकार भी समझ रही है। देश के बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील मसलों पर राहुल गांधी का निकलना और निकले हुए राहुल गांधी को रोकती हुई सरकारें, आने वाली आहट को समझ रही है। राहुल गांधी लोगों में मोहब्बत और विश्वास की बहाली का काम कर रहे है।
जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव मे देखने मिलेगा। बैठक में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी देश में दलितों, पीड़ितों, शोषितों की आवाज बनकर उभरे है। उन्होंने जनता के दिल में एक जननायक के रूप में अपनी जगह बनाई है। वह एकलौते ऐसे नेता हैं जो लगातार सत्ता पक्ष से संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा कि निर्मल खत्री एक सुलझे हुए राजनेता है।
उन्होंने जनता के लिए काफी काम किया है इस बार जनता उन्हें फिर मौका देने के लिए उतावली है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बनिकोडर भस्मा मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष दरियाबाद डॉ राजीव रावत, ठाकुर धुन्नी सिंह, प्रेम चन्द्र चतुर्वेदी, विनय मिश्रा, फराज अहमद, मो हकीक, मो शहजाद, मनीष रावत, आशीष यादव, अब्दाल अहमद, तुफैल अहमद, शिव कैलाश शुक्ला, अनिल तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?