रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी जी के सजा पर रोक लगाई जाने के फैसले का किया जोरदार स्वागत
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी रामनगर / कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी जी के सजा पर रोक लगाई जाने के फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान के नेतृत्व कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस के बीच मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को हार्दिक बधाई दिया। उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में आस्था को बढ़ावा दिया है।
यह राहुल गांधी की ही नहीं बल्कि देश की करोड़ों जनता की जीत है निश्चित रूप से सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने वाले सुप्रीम कोर्ट को दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई।वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 2024 में इनका सफाया होना निश्चित है।