सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मशरक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-जनता की जीत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की अपील पर निपटारा नहीं हो जाता है तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मशरक प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया गया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह , कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सेराज अहमद समेत अन्य मौजूद रहें । सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सभी ने अबीर गुलाल लगा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी ने कहां कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं है।
ये न्याय की जीत है और पूरे देश की जनता की जीत है। जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के ऑर्डर को रद्द करके स्टे किया है। यह फैसला देश, लोकतंत्र और संविधान के हित में है। सत्यमेव जयते।
यह भी पढ़े
राहुल गांधी ही नहीं देश के कई नेताओं को अदालत से मिली सजा,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी बड़ी राहत,कैसे?
आई फ्लू का बढ़ता जा रहा है प्रकोप, ज्यादा बच्चे हो रहे हैं संक्रमित