Breaking

*वाराणसी में कमिश्नर से मिले कांग्रेसी, शहीद विशाल पांडेय के सम्मान में सरकारी वादा पूरा किये जाने की उठाई मांग*

*वाराणसी में कमिश्नर से मिले कांग्रेसी, शहीद विशाल पांडेय के सम्मान में सरकारी वादा पूरा किये जाने की उठाई मांग*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जम्मू-कश्मीर के बडगांम जिले में शहीद हुए काशी के लाल विशाल पांडेय के शहीद होने के बाद ढाई वर्ष बीत गए लेकिन सरकार का वादा आज तक नही पूरा हुआ। इससे परिजनों को मलाल है। इसी प्रकरण के संदर्भ में बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल शहीद के परिजनों संग कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मुलाकात की। शहीद विशाल पाण्डेय के पिता विजय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर बताया कि शहीद विशाल पाण्डेय के अंतिम दर्शन के समय सांकृतिक संकुल में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आये मंत्री नीलकण्ठ तिवारी व मंत्री अनिल राजभर ने मौके पर कहा की था कि सांस्कृतिक संकुल में विशाल पाण्डेय की प्रतिमा लगेगी, जिस गली में आवास है वहां मुख्य द्वार बनेगा व गली का नाम विशाल के नाम पर रखा जाएगा। ठीक उसी के बाद उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या शहीद विशाल पाण्डेय के घर पर जाकर सांस्कृतिक संकुल में विशाल पाण्डेय की प्रतिमा लगेगी व जिस गली में आवास है वहां मुख्य द्वार बनेगा व गली का नाम विशाल पाण्डेय के नाम पर रखा जाएगा। उत्तरी विधायक रविंद्र जयसवाल भी यही बात कही लेकिन आज ढाई वर्ष बीत गया और सरकार कोई सुध नही ले रही है। कमिश्नर से मुलकात के लिए पहुंचे कांग्रेसजनों में मौजूद महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सरकार का वादा आज तक वादे तक ही सीमित है। अंतिम संस्कार के समय वाराणसी के सभी प्रदेश सरकार में मंत्री व उपमुख्यमंत्री ने परिजनों से जाकर वादा किया। सीएम के ऑफिसियल ट्विटर से ट्वीट किया गया, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नही हुआ है। सरकार के संवेदनहीनता की जितनी निंदा की जाए कम है। इस सरकार में शहीद सिर्फ आकड़ो और वादों तक सीमित है। इस सरकार में शहीदों को कोई सम्मान नही है बड़े बड़े वादे सिर्फ किये जाते है।उन्होंने कहा कि काशी के लाल शहीद विशाल पाण्डेय जी के परिजन स्थानीय प्रशसनिक अमला को भी कई बार अवगत कराएं लेकिन यहां तो सरकार की मंशा ही नही है। आज शहीद विशाल पाण्डेय के पिता विजयशंकर पाण्डेय के साथ हम कांग्रेसजन/युवा कांग्रेसजन मंडलायुक्त से मिले है। व उनसे आग्रह किया गया है की इस प्रकरण को आप तत्काल संज्ञान लीजिये।साथ ही हम कांग्रेसजनो में अपनी मांग रखते हुए कहा की 15 दिन के अंदर इस प्रकरण को संज्ञान में लेते निस्तारित किया जाए। अगर सरकार द्वारा यह कार्य नही हो पा रहा है तो सांस्कृतिक संकुल में एक जगह आवंटित किया जाए। हम कांग्रेसजन शहीद के सम्मान व काशी के लाल जिसने अपना प्राण देश को समर्पित कर दिया उनके स्मृति में काशीवासियों से अंशदान क्षमतानुसार एकत्रित करके शहीद विशाल पाण्डेय की प्रतिमा लगवाएंगे, व मुख्य द्वार बनवाएंगे। इस मौके महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, शैलेन्द्र सिंह, मनीष चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस विश्वनाथ कुँवर, अशोक सिंह, हसन मेहंदी कब्बन, लालजी यादव, रोहित दुबे, मेंहदी हसन, जुबेर जी बागी, विनीत चौबे, अनुभव राय, आशीष पाठक, दिलीप सोनकर, कुँवर यादव, ज्ञानप्रताप सिंह, किशन यादव, रामजी गुप्ता, रमेश कुमार, कृष्णालाल, आकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!