हैदरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा पर आगबबूला हुए कांग्रेसी
कांग्रेसियों ने नेतृत्व पर लगाया भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप
बोले कांग्रेसी! महिला प्रत्याशी के रूप में शिवानी सिंह थी सशक्त उम्मीदवार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
हैदरगढ़ बाराबंकी। कांग्रेस के द्वारा हैदरगढ़ सुरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित की गई निर्मला चौधरी का जोरदार विरोध आगबबूला हुए कांग्रेसियों ने प्रारंभ कर दिया है ।कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। जब महिला प्रत्याशी ही उतारना था तो गांव- गांव जनसंपर्क करने वाली शिवानी सिंह इस क्षेत्र से सशक्त उम्मीदवार थी।
कांग्रेस संगठन के द्वारा बीते गुरुवार को बाराबंकी जनपद में 4 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इनमें से हैदरगढ़ सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी घोषित की गई निर्मला चौधरी की उम्मीदवारी पर हैदरगढ़ के ज्यादातर कांग्रेसी सहमत नजर नहीं आ रहे हैं? कांग्रेस के वरिष्ठ वयोवृद्ध एवं ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष रहे दादा माता बख्श सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेत्री शिवानी सिंह सहित अन्य कई ऐसे युवा नेता थे जो हैदरगढ़ में लगातार संगठन के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने ना जाने किस दबाव के चलते निर्मला चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिन्हें क्षेत्र के पूरे कांग्रेसी कार्यकर्ता तक नहीं जानते।
नाराज कांग्रेसियों का कहना था कि जब संगठन को हैदरगढ़ में महिला प्रत्याशी ही उतारना था तो शिवानी सिंह सबसे उपयुक्त प्रत्याशी थी। क्योंकि इधर काफी दिनों से शिवानी सिंह ने गांव-गांव घर-घर जाकर कांग्रेश के लिए जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके अलावा इंद्रजीत रावत सहित अन्य कई नेता भी थे जो लगातार कांग्रेश के कामों को आगे बढ़ा रहे थे। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हैदरगढ़ में घोषित प्रत्याशी के मामले में दोबारा विचार किया जाए। तथा यहां से प्रत्याशी को बदला जाए ।पता चला है कि इस संबंध में आगबबूला कांग्रेसियों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र भी भेजा है। नाराजगी प्रकट करने के लिए कांग्रेसियों ने आज बैठक की तथा मनमाने ढंग से उतारे गए प्रत्याशी के विरोध का भी निर्णय लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सभासद सरवर सिद्दीकी, सियाराम यादव, रामफेर रावत, संजय सिंह, लल्लू सिंह,चंद्रशेखर तिवारी, गुड्डू राइन, रामसुख, कमलेश रावत, अलीम राइन, सत्यम सिंह, अली अहमद सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन
बच्ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के निकाला
गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेगें योगी आदित्यनाथ
लकवा का इलाज करने के बहाने महिला से तांत्रिक ने किया रेप
पत्नी से नई नौकरी पर जाने का बहाना बता पड़ोसन संग भाग निकला शख्स