दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले रसौली गांव के दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बुधवार को काटा गया।विद्युत विभाग के जेई विवेक कुमार ने बताया कि दो हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया रखनेवाले इन उपभोक्ताओं को कई बार सूचित किया गया था लेकिन वे बिल जमा कराने में आनाकानी कर रहे थे।उन्होंने बताया कि बगैर आरसीडीसी कटवाये अगर इन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं का अभियान चलाकर कनेक्शन काटा जाएगा।विद्युत विभाग की इस कार्रवाई के दौरान जेई विवेक कुमार ,मानव बल कुंदन कुमार सिंह ,दिनेश सिंह ,भोली कुमार ,हरिशंकर मुखिया भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.
बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.
पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?